तारीख 7 नवंबर 2021 को यूनाइटेड मुस्लिम एड की तरफ से जयपुर में हैदराबाद की एमएस एजुकेशन एकेडमी का IAS एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया l
एमएस एजुकेशन अकैडमी के टेस्ट में पास होने वाले स्टूडेंट्स को पर्सनल इंटरव्यू के बाद नि:शुल्क (फ्री) हैदराबाद के आसिफ नगर में एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा, अत्याधुनिक सुविधाओं, ए.सी क्लासरूम, लाइब्रेरी और इन्टरनेट सुविधा से लैस भवन में पढ़ाई और ठहरने की व्यवस्था की जाएगी I
आप को यह जानकर ख़ुशी होगी की राजस्थान के कोटा जिले से जनाब फैज़ान अहमद जिन्होंने हाल ही में एम एस एजुकेशन अकैडमी से कोचिंग लेकर UPSC सिविल सर्विसेज परीक्ष में आल इंडिया में 58 Rank हासिल की है, यह राजस्थान के लिए बेहद ख़ुशी की बात हेI