21/8/2021 को बरोज शनिवार सुबह 10:30 बजे मदरसा उमर बिन खत्ताब और यूनाइटेड मुस्लिम एड (UMA ) द्वारा मस्जिद ए अक्सा, नया जालूपुरा शास्त्री नगर जयपुर में कक्षा 10 और कक्षा 12 के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए *केरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से किया गया।
प्रोग्राम के कन्वीनर जनाब मुफ्ती ज़हीर कासमी साहब ने मुस्लिम समाज को अपने खिताब से दुनियावी और दीनी तालीम को साथ लेकर चलने और आगे बढ़ने का पैगाम दिया।
प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए युनाइटेड मुस्लिम एड के सेक्रेट्री जनाब मोहम्मद शहजाद साहब ने बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए बेहतर दोस्त चुनने और आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया जिसमें कक्षा 10 कक्षा 12 के उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं ने वालदेन सहित हिस्सा लिया।
अनुभवी वक्ताओं द्वारा प्रोग्राम में कक्षा 10 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को नए सत्र में कक्षा 11 में किन विषयों को चुनकर शिक्षा हासिल करके भविष्य बनाना है उन विषयों पर संक्षिप्त वाद संवाद सत्र का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं द्वारा उनको बेहतर भविष्य हेतु मागदर्शन दिया गया।
प्रोग्राम में विज्ञान ( Science), वाणिज्य (Commerce) और कला (Art ) संकाय ( Subject ) के अनुभवी वक्ताओं ( Experienced Speakers ) द्वारा कक्षा 12 उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को भविष्य में स्नातक ( Graduation) करके अलग अलग सरकारी और निजी क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाने हेतु लक्ष्य तय करके किस फिल्ड का चुनाव करें उसके बारें में विस्तार से प्रोत्साहित करके उनका मार्गदर्शन किया गया।
प्रोग्राम में स्पेशल गेस्ट आरएएस ( RAS ) नेहा खान साहिबा द्वारा छात्र छात्राओं से संवाद करके उन को प्रशासनिक सेवा ( Administrative Services ) के विषय में संपूर्ण जानकारी देकर इच्छुक विद्यार्थियों को भविष्य में प्रशासनिक सेवा में केरियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
केरियर गाइडेंस प्रोग्राम को एड्रेस करते हुए यूनाईटेड मुस्लिम एड के प्रेसिडेंट नईम रब्बानी साहब ने मुस्लिम समाज में बुनियादी तालीम और तरबियत पर ज़ोर देते है बच्चों को हायर एजुकेशन हासिल करके मिल्लत की खिदमत और रहनुमाई करने का पैगाम दिया।
प्रोग्राम में शामिल हुए मदरसा उमर बिन खत्ताब, मस्जिद ए अक्सा के जिम्मेदार जनाब हाफिज मोहम्मद अब्बास साहब, और तमाम अनुभवी वक्ताओं में विज्ञान विषय पर जनाब अब्दुल वाहिद साहब, वाणिज्य विषय पर जनाब इनाम उल हक साहब, कला विषय पर जनाब मोहम्मद फय्याज साहब, आयशा कुरैशी साहिबा ने वालदेन को गाईड करके उनको दुनियावी एजुकेशन की अहमियत बताकर ने छात्र छात्राओं के समक्ष उपस्थित होकर भविष्य को संवारने एवम् उज्वल बनाने के लिए अपने भावी विचारों से उनका मार्गदर्शन किया।
प्रोग्राम का प्रबंधन मदरसा उमर बिन खत्ताब से जिम्मेदार *मौलवी मोहम्मद इमरान साहब, यूनाइटेड मुस्लिम एड कॉर्डिनेटर *इमरान खान और मोहम्मद ज़ुबैर साहब के नेतृत्व और सहयोग से किया गया।
प्रोग्राम के आखिर में मस्जिद अक्सा के ईमाम साहब जनाब मोहम्मद शमउन साहब ने उम्मत के हक में दुआ कराकर सभी जिम्मेदार हजरात का शुक्रिया अदा करके प्रोग्राम मुकम्मल किया।