Ambulance Launched

Ambulance Launched

शहर मुफ़्ती ज़ाकिर नौमानी ने मुहम्मदी हॉस्पिटल को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा की आज हमारी बच्चियों को डॉक्टर बनाने की सख़्त ज़रूरत है।

मुहम्मदी हॉस्पिटल के चेयरमैन सदरुद्दीन ने बताया की मुहम्मदी हॉस्पिटल नित नये दिन तरक़्क़ी करता जा रहा है हॉस्पिटल में जल्द icu और nicu शुरू होने जा रहै है।

प्रोग्राम में यूनाइटेड मुस्लिम ऐड के सेक्रेट्री मुजाहिद अख्तर ने बताया कि संगठन शहर की 15 लोकल NGOs को जोड़कर बनाया एक संगठन है जो की कोविड 19 के बाद मुस्लिम समुदाय में पिछले कई सालों से शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।

मुफ़्ती ज़हीर क़ासमी ने खिदमत खलक के ताल्लुक़ से इस्लामी तालीमात को पेश किया।

Naim Rabbani साहब ने मौजूदा सुरते हाल में मुस्लिम समाज में तालीम, तरबियत और तरक्की के लिए स्कूल, हॉस्पिटल और शिक्षण संस्थानों जेसी बुनियादी सुविधाओं की सख़्त जरूरत बताई।

प्रोग्राम में मुस्लिम समाज से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग जिनमे जयपुर शहर मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी, मोहम्मदी हॉस्पिटल के सदर सदरुद्दीन , सेक्रेटरी जमील अहमद,अब्दुल रहीम,शब्बीर खान एडवोकेट सैय्यद सादत अली, डॉ आईबी खान साहब, डॉ मोहम्मद हुसैन, मास्टर फरहत अली,मास्टर अनवर साहब, यूनाइटेड मुस्लिम ऐड के चेयरमैन मुफ़्ती ज़हीर क़ासमी मौजूद रहे।

Our values communication and understands that people are the center of everything. Trust building is valued and establishes strong partnership relations with the community, stakeholders and the subsidiaries in order to achieve the goals of educating, skill developing, and healthcare.

Reach Us

Donate

  • Bank Name : ICICI Bank
  • Account Name: United Muslim Aid
  • Account No. 676005602161
  • IFSC Code: ICIC0006760

Information Link